542वां उर्स मुबारक व मेला का भव्य आयोजन 25 को
https://www.shirazehind.com/2017/11/542-25.html
जौनपुर।
जनपद का ऐतिहासिक 542वां उर्स मुबारक व मेला तथा 35वां राष्ट्रीय एकता
सम्मेलन का आयोजन 25 नवम्बर दिन शनिवार को सुनिश्चित है जो विशेषरपुर में
स्थित हजरत हम्जा चिश्ती के दरबार में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये
कार्यक्रम संयोजक अरशद कुरैशी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में
पूर्व विधायक अफजाल अहमद, शब्बीर कुरैशी, अच्छे लाल चौरसिया, शान मोहम्मद
रहीमी, रूस्तम कुरैशी, शमशेर कुरैशी, संजीव यादव सहित अन्य लोग लगे हुये
हैं। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में
पहंुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।