चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण, सायं 5 बजे से प्रचार-प्रसार पर लगा रोक
https://www.shirazehind.com/2017/11/5.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी
सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर
निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 जिले में 29 नवम्बर 2017 को मतदान की तिथि तय
है चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है तथा जिले में सोमवार सायं 5 बजे
से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया गया है उन्होंने बताया कि मंगलवार की
सुबह से ही पोलिंग पार्टिया मतदान केन्द्र के लिए रवाना होगी। मतदान को
सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 34 सेक्टर मजिस्टेªट
तथा 16 जोनल मजिस्टेªट तैनात किये गये है तथा इसके अलावा सुपर जोनल
मजिस्टेªट भी तैनात किये गये है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित
किया है कि कोई भी सरकारी वाहन को छोड़कर अपने निजी वाहन से मतदान केन्द्र
पर नही जायेगा। मतदान केन्द्र पर निष्पक्ष रहे तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा
कोई भी अतिथ्य स्वीकार न करे। सभी बसों में पोलिंग पार्टियों के साथ
सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये है, सभी सेक्टर मजिस्टेªट मतदान कार्मिको को
28 नवम्बर को सायं तक मतदान का मानदेय उपलब्ध कराकर उसकी जानकारी चुनाव
कन्ट्रोलरुम को उपलब्ध करा देंगे। मतदान शुरु होने से पूर्व यह सुनिश्चित
करेंगे कि सभी मतदान केन्द्रों पर 7ः30 बजे समय से मतदान शुरु हो गया है कि
सूचना कन्ट्रोल रुम को देंगे। सभी सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल मजिस्टेªट को
शासन द्वारा निष्पक्ष नगर निकाय सम्पन्न कराने के लिए मजिस्टेªट पावर दिये
गये है। सेक्टर, जोनल मजिस्टेªट निरन्तर चक्रमण करते रहेंगे तथा दो-दो
घण्टे पर मतदान के प्रतिशत की सूचना भी उपलब्ध कराते रहेंगे। सभी
मजिस्टेªटों को वीडियों कैमरा उपलब्ध करा दिया गया है।