38 बूथों की लाइव वेबकास्टिंग होगी

जौनपुर।  नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग काफी संवेदनशील है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए एक के एक निर्णय ले रहा है। इसी कड़ी में आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 12 अति संवेदनशील  मतदान केंद्रों पर बने 38 बूथों की लाइव वेब कास्टिंग  कराने का निर्णय लिया है, ताकि यहां किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यहां की स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग  हो सके और बाद में भी आवश्कता पड़ने पर देखी जा सके।
अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के पत्र को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्रा ने बताया कि केराकत और जफराबाद को छोड़कर सभी निकाय क्षेत्रों के 12 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर बने 38 बूथों पर यह व्यवस्था होगी। इस कार्य में लगने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण 28 नवंबर को दिया जाएगा। कार्मिकों को आडियो, वीडियो के माध्यम से ट्रेनिंग  दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें एक-एक टैबलेट प्रदान किया जाएगा। व्यवस्था के संचालन के लिए सिमकार्ड भी कार्यदायी संस्था से उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें कम से कम सात से चौदह दिन की वैलीडिटी का डाटा प्लान होगा। इसकी व्यवस्था निर्वाचन से सात दिन पहले की करने को कहा गया है। मतदान के एक दिन पूर्व वेब कास्टिंग कर्मी अपने मतदान केंद्र पर जाएंगे, जहां वे वेब कास्टिंग का परीक्षण करेंगे और किसी प्रकार की बाधा आने पर नोडल इंजार्ज को अवगत कराएंगे। आयोग ने टैबलेट जमा करने के उपरांत कार्मिकों के पारिश्रमिक भुगतान की व्यवस्था किया है, जो उन्हें कार्यदायी संस्था द्वारा तत्काल दिया जाएगा।

Related

news 2569767261005551429

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item