2 महीने से लापता बालक पहुंचा परिवार मेें
https://www.shirazehind.com/2017/11/2_27.html
जौनपुर । बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि विरेन्द्र कुमार (झिनकू) ग्राम धमऊर थाना खुटहन जौनपुर, मुफ्तीगंज बाजार में ठेला लगाते है, झिनकू राम का ग्यारह वर्षीय पुत्र निखिल ननिहाल के लिए निकला था। ट्रेन से गया चला गया वहा स्टेशन पर टहल रहा था। पुलिस वालों ने बालक को बाल कल्याण समिति गया के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से बाल समिति के आदेश से ही गया संरक्षण गृह लगभग दो माह से रह रहा था। बालक निखिल बाल कल्याण समिति गया के आदेश से बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य आनन्द प्रेमधन सदस्य डा. सुभाष चन्द्र मिश्र, सदस्य ममता श्रीवास्तव ने बालक को माता पिता को सुपुर्द किया।