मतदान की तैयारियां पूरी , 29 को होगी वोटिंग

 जौनपुर।  नगर की सरकार के लिए 29 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 146 मतदान केंद्रों पर 415 बूथ व 7 सहायक बूथ बनाए गए है। जहां मतदान कराने के लिए 1868 मतदान कार्मिकों को लगाया गया है। इन कार्मिकों को 28 नवंबर को निर्धारित छह स्थानों से रवाना किया जाएगा। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के पहले प्रेक्षक खाद्य एवं रसद आयुक्त आलोक कुमार तृतीय की मौजूदगी में सोमवार को रेंडमाइजेशन कराया गया।
तीन नगर पालिका, छह नगर पंचायत और 168 सभासद के लिए मतदान 29 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए 1100 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला तीन लाख 12 हजार 508 मतदाताओं को करना है। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 1868 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। इनमें पीठासीन 467, 467 मतदान अधिकारी प्रथम, 467 मतदान अधिकारी द्वितीय और 467 मतदान अधिकारी तृतीय लगाए गए। इन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एक बूथ पर चार कार्मिक तैनात किए गए हैं, जिनमें मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में महिला कर्मचारी की तैनाती की गई है। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक नगर पालिका जौनपुर के 254 बूथों पर 1120 कार्मिक बीआरपी इंटर कालेज मैदान, नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर के 25 बूथों पर 112 कार्मिक बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, नगर पालिका शाहगंज के 26 बूथों के 116 कार्मिक कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहगंज, नगर पंचायत मड़ियाहूं के 29 बूथों के लिए 128 कार्मिक स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मड़ियाहूं, नगर पंचायत मछलीशहर के 30 बूथों के लिए 128 कार्मिक बिहारी महिला महाविद्यालय, नगर पंचायत केराकत 15 बूथों के 68 कार्मिक पब्लिक इंटर कालेज केराकत, नगर पंचायत खेतासराय के 17 बूथों 80 कृषि उत्पादन मंडी समिति शाहगंज, नगर पंचायत जफराबाद के 11 बूथों के लिए 48 कार्मिक बीआरपी इंटर कालेज मैदान और नगर पंचायत बदलापुर में 15 बूथों पर मतदान कराने के लिए 68 कार्मिकों सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर से रवाना किया जाएगा। इनमें 10 फीसद कार्मिक रिजर्व में रहेंगे, जिनकी आवश्यकता पड़ने पर ड्यूटी लगाई जाएगी। इन कार्मिकों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने 120 वाहनों की व्यवस्था किया है, जो संबंधित पो¨लग पार्टियों की रवानगी स्थल पर खड़े कराए गए हैं।  

Related

politics 2263078460861694897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item