सिराज मेहंदी की माता के चालीसवें की मजलिस 26 नवंबर को
https://www.shirazehind.com/2017/11/26_25.html
जौनपुर
। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पूर्व
एमएलसी हाजी सिराज मेहंदी की माता समाज सेविका स्वर्गीय हसन बांदी के
चालीसवें की मजलिस 26 नवंबर रविवार को उनके पैतृक गांव कलापुर में सुबह 10
बजे आयोजित की गई है । मजलिस को लंदन से आए हुए आयतुल्लाह सैय्यद अकिलुल
गरवी खताब फरमाएंगे । मजलिस में शोराये कराम में रज़ा सिरसवी , मंजर भोपाली ,
आचार्य प्रमोद कृष्णम , नय्यर जलालपुरी , नायाब हल्लोरी , अंजार सीतापुरी
बारगाहे इमाम में नजराने अकीदत पेश करेंगे । मजलिस के आयोजक हाजी सिराज
मेहंदी ने सभी धर्म के लोगों से मजलिस में शिरकत की गुजारिश किया है ।
ज्ञात
हो कि कांग्रेसी नेता सिराज मेहदी की माता हसन बांदी गरीबुल वतन का
मोहर्रम करके 5 अक्टूबर को लखनऊ जा रही थी रास्ते मे ह्रदय गति रुक जाने से
उनकी मौत हो गयी । उनके अचानक निधन से कलापुर समेत जौनपुर में कोहराम बरपा
हो गया था , हर धर्म के लोग माँ हसन बांदी के निधन से दुखी नज़र आये ।
मरहुमा हसन बांदी 90 वर्ष की थी और काफी व्यवहार कुशल थी । हमेशा हर धर्म
के लोगों को एकता की डोर में बांधना उनकी ज़िंदगी थी ।