प्रमुख सचिव के आने से पहले सभी कार्य कर लिया जाय पूर्ण : D.M
https://www.shirazehind.com/2017/10/dm_5.html
जौनपुर। गुरूवार को सायं कलेक्ट्रेट सभागार में
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की
समीक्षा बैठक की गई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र ग्राम समृद्धि
योजना, लोहिया आवास, मनरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, छात्रवृत्ति,
पेंशन, विद्युतीकरण, पोषण मिशन योजना, स्वास्थ्य मिशन योजना, मुख्यमंत्री
एवं जिलाधिकारी के शिकायतों के विभागवार लंवित प्रकरण की समीक्षा की गई।
जिन विभागों के शिकायतों का निस्तारण पोर्टल पर नही हुए हैं एक सप्ताह में
निस्तारित करा दें। जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि
प्रगति विवरण के नक्शा उनकी देखरेख में बनाया जाय ताकि सूचनाओं की शुद्धता
बनी रही। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि चैदहवे
वित्त के द्वारा कराये गये कार्य को ग्रामपंचायत या सार्वजनिक स्थानों पर
वालराइटिंग करायें जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं गांव के विकास के
कार्यों का अंकन कराया जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रमुख सचिव दुग्ध
विकास डाॅ सुधीर एम.बोबडे़ का जनपद में 25 अक्टूबर को पुनः आगमन होगा इसके
पूर्व ही अधूरे कार्यों को पूर्ण कर लें। बैठक में सीडीओ आलोक सिंह, डीडीओ
दयाराम, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, डीएसओ अजय प्रताप सिंह, बीएसए डा.
राजेन्द्र सिंह,डीएफओ ए.पी.पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार
यादव, अधि. अभि, सिचाई एसके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ओ.पी.सिंह, एवं
जिलास्तरीय अधिकारी सहित सभी बीडीओे आदि उपस्थित रहें।