BSP नेता राजेश यादव मर्डर मिस्ट्री: हॉस्टल के बाहर हुए थी झड़प, CCTV में कैद 8 संदिग्ध
https://www.shirazehind.com/2017/10/bsp-cctv-8.html
इलाहाबाद।
बीएसपी नेता राजेश यादव की हत्या मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया है।
पुलिस को घटना के पास का एक सीसीटीवी बरामद हुआ है, जिसमें 8 लोगों की
भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।पता चला है कि झड़प के बाद राजेश को गोली
मारी गई। फुटेज में कैद लोगों की तलाश में दबिश दे रही है। बता दें, बीएसपी
नेता की हत्या में उनकी पत्नी मोनिका ने डॉ. मुकुल सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
कराई है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. मुकुल सिंह इविवि की छात्र राजनीति में दिलचस्पी
लेने लगे थे। आगामी 14 अक्टूबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए नैनी
सेंट्रल जेल में बंद पूर्व महामंत्री माइकल उर्फ अभिषेक सिंह और सुमित उर्फ अच्युतानंद शुक्ल अलग-अलग छात्रों का सपोर्ट कर रहे थे। 1 अक्टूबर को ही प्रत्याशी के एक समर्थक को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारापीटा था, इससे माहौल गरम था। 2 अक्टूबर को जेल में बंद माइकल के समर्थक महामंत्री पद के एक संभावित
प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर ताराचंद में पार्टी थी। पार्टी में शामिल होने डॉ. मुकुल और राजेश यादव रात में फॉर्चूनर से
पहुंचे। ताराचंद पहुंचने से पहले दोनों पीसीबी छात्रावास गए, जहां किसी बात
पर कुछ लोगों से उनकी झड़प हो गई। सूत्रों की मानें तो झड़प के बाद राजेश ने उन लोगों को गाली दी और गाड़ी लेकर निकल गए, उन लोगों ने फार्च्यूनर का पीछा किया। उन लोगों ने ताराचंद हॉस्टल के सामने ही राजेश को घेर लिया और पीटने लगे।
खुद को बचाने के लिए उन्होंने पिस्टल निकालकर फायर किया तो हमलावरों ने
गाड़ी पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली BSP लीडर राजेश यादव पेट में बाई तरफ लग गई और वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। राजेश को जख्मी हालत में डॉ. मुकुल लेकर भागे। इस पर हमलावरों ने पीछे से दौड़ा लिया और उनकी गाड़ी में पथराव कर कई गोली दागी। छानबीन में ईविवि के गेस्ट हाउस पहुंची तो कई प्रमाण भी मिल गए। गार्डों
से एएसपी विनीत जायसवाल और सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्र ने पूछताछ की। गार्डों ने बताया कि रात में राजेश और मुकुल वहां पहुंचे और नोटों की
गड्डी दिखाते हुए कहने लगे कि बताओ किस छात्र नेता को जिताना है। इसके बाद गाली देते हुए आगे बढ़ गए, दोनों के पास असलहा था। गेस्ट हाउस और ताराचंद हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने खंगाला।
फुटेज में सोमवार रात एक बजकर 54 मिनट पर राजेश की फॉर्चूनर गेस्ट हाउस से जाती हुई नजर आई। इसके बाद रात में 2:18 बजे पर 8 लोग पैदल ही उनके पीछे जाते हुए दिख रहे है। ऐसे में पुलिस को यकीन है कि वारदात को इन्ही 8 लोगों ने अंजाम दिया है। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
फुटेज में सोमवार रात एक बजकर 54 मिनट पर राजेश की फॉर्चूनर गेस्ट हाउस से जाती हुई नजर आई। इसके बाद रात में 2:18 बजे पर 8 लोग पैदल ही उनके पीछे जाते हुए दिख रहे है। ऐसे में पुलिस को यकीन है कि वारदात को इन्ही 8 लोगों ने अंजाम दिया है। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
सीओ कर्नलगंज आलोक मिश्रा ने बताया, ''पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
कुछ सुराग जरूर मिले हैं , लेकिन जब तक असली कातिल की गिरफ्तारी ना हो जाए
कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
सभार - भाष्कर