मां लक्ष्मी, सरस्वती व श्रीगणेश की प्रतिमाएं शक्ति कुण्ड में विसर्जित

जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पूजन पण्डाल बनाकर अस्थायी रूप से बैठायी गयीं मां लक्ष्मी, मां सरस्वती व भगवान गणेश की प्रतिमाएं शनिवार को आदि गंगा गोमती नदी के तट पर बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गयीं। इस दौरान लगाये गये जयघोषों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। इसके पहले समस्त पूजन समितियों की प्रतिमाएं अहियापुर मोड़ पर पहुंचीं जहां श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नेतृत्व सभी प्रतिमाएं शोभायात्रा के रूप में आगे चलीं। शोभायात्रा का शुभारम्भ आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी एवं नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने नारियल फोड़ने के साथ शोभायात्रा में सबसे आगे देवी-देवताओं की आरती उतारकर की। तत्पश्चात् अतिथिद्वय द्वारा हरी झण्डी दिखायी गयी जिसके बाद सभी प्रतिमाएं महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू व महासचिव लाल बहादुर यादव नेपाली के नेतृत्व में आगे बढ़ीं। आकर्षक झांकी, लागें आदि से सुसज्जित शोभायात्रा कोतवाली चौराहे पर पहुंचीं जहां महासमिति के निर्णायक मण्डल के सदस्य हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, चन्द्रशेखर जायसवाल, डा. प्रशांत द्विवेदी, जूही सेठी, जेसीरेट आकांक्षा द्विवेदी ने सभी का बारीकी से अवलोकन किया। यहां बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इसी क्रम में संरक्षक रामजी जायसवाल, डा. राम नारायण सिंह, विजय सिंह, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, दीपक चिटकारिया, संजय अस्थाना, महफूज अली सिददीकी ने सभी प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया। साथ ही राम आशीष विश्वकर्मा, संतोष यादव, रमेश मौर्य, राजेश अग्रहरि के नेतृत्व में शोभायात्रा आगे बढ़ी जो नगर भ्रमण करते हुये नखास के विसर्जन घाट पर पहंुची। यहां पर शिवचरन निषाद भल्लू, राहुल सिंह, रीतेश विश्वकर्मा, डा. ब्रजेश यदुवंशी, केके जायसवाल, मनीष साहू के नेतृत्व में सभी प्रतिमाएं शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गयीं। शोभायात्रा, नियंत्रण कक्ष पर स्वागत समारोह, शक्ति कुण्ड में विसर्जन को सम्पन्न कराने में रविन्द्र निषाद, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, जयकिशन साहू, बृजेश यादव, संदीप चौरसिया, दीपक अग्रहरि, सुनील मौर्य सहित महासमिति से जुड़े सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू व महासचिव लाल बहादुर यादव नेपाली ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 5315049643691785204

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item