दीपावली को लेकर बच्चो ने किया कार्यक्रम का आयोजन

मिर्जापुर। नगर के विजयपुरा भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने गणेश लक्ष्मी जी का रूप धारण किया एवं उनकी पूजा अर्चना की। बच्चों ने रंगोली बनाकर दीवाली के अवसर पर समाज के लोगों को सन्देश दिया की दीवाली पर पटाखा न जलाएं जिससे पर्यावरण को वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से बचाया जा सके एवं पटाखों के खरीदने में जो पैसा बर्बाद होता है उनसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उपहार भेंट करें जिससे वे भी हमारे साथ दीपावली के खुशियों में शामिल हो सकें। साथ ही साथ लोगों से अपील करते हुए कहा की इस दीवाली थोड़ी देर के लिए उनके बारे में सोचें जो अपने परिवार से दूर रह कर ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा परिवार दीवाली अच्छे से मनाए। दीवाली पर भारतीय जवानों को भी अपने परिवार और त्योहार का हिस्सा बनाकर उनके नाम का दीया अवश्य जलाएं। बच्चों ने क्राफ्ट के माध्यम से हैप्पी दीवाली का स्वरुप बनाकर सभी को दीवाली पर सुख, सफलता एवं समृद्धि से परिपूर्ण जीवन की शुभकामना दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों के प्रयास कीसराहना की एवं कहा की नौनिहालों द्वारा दिए गए सन्देश से लोगों को प्रेरित हो कर सीख लेनी चाहिए एवं इसपर अमल करना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया की दीवाली के अवसर पर अपने सामथ्र्य के हिसाब से आर्थिकद रूप से कमजोर परिवारों को उपहार अवश्य दें जिससे उनका जीवन भी खुशहाल हो सके।
इस अवसर आयुष कुमार सर्राफ, आस्था सर्राफ, प्रीती सर्राफ, नेहा गुप्ता, उर्वशी जायसवाल, अस्मिता श्रीवास्तव, अमित यादव, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता उपस्थित थे।

Related

news 916455180494351114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item