फोन पर ली जायेगी शिक्षकों की हाजिरी
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_970.html
जौनपुर। बायोमीट्रिक व्यवस्था से तौबा करने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को समय पर लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई तरकीब ढूंढी है। मिड-डे मील के तहत शिक्षकों की खोज खबर अब आइवीआरएस काल से ली जाएगी। इसे लागू किए जाने के लिए शिक्षा विभाग ने बीएसए से शिक्षकों का डाटा मांगा है। जल्द यह कार्य पूरा किया जाना है। शिक्षकों के स्कूल आने के मनमर्जी तरीकों को खत्म करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने यह कदम उठाया है। इस नई पहल से उम्मीद है कि परिषदीय स्कूलों में शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता में सुधार आ सकेगा। नियम का पालन न करना शिक्षकों को महंगा पड़ेगा। शिक्षा निदेशक बेसिक ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिले के सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का डाटा एक पोर्टल पर किया जाएगा। शिक्षकों के सीयूजी नंबर पर फोन किया जाएगा। अभी तक आइवीआरएस के माध्यम से शिक्षकों से मिड-डे मील का हिसाब लिया जाता है। सिस्टम को अपग्रेड करते हुए विभाग अब शिक्षकों से उनकी हाजिरी भी पूछेगा। स्कूल खुलने और बंद होने के समय शिक्षकों के फोन पर घंटी बजेगी। फोन न उठने पर शिक्षक को गैरहाजिर कर दिया जाएगा। फोन उठने पर शिक्षकों को अपने आने और जाने का समय देना होगा। स्कूल समय के मध्य में बीएसए द्वारा इसकी सरप्राइज चेकिग कराई जाएगी।