अब नंगे पैर स्कूल नहीं जायेगे बच्चे
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_947.html
जौनपुर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग देने के बाद अब उन्हें नंगे पांव स्कूल आने की समस्या से भी छुटकारा मिलने वाला है। विभाग द्वारा कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को निरूशुल्क जूता-मोजा दिए जाने की तैयारी है। इसके लिए डिमांड शासन को भेज दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को निरूशुल्क शिक्षा व भोजन दिया जा रहा है। इनकी तुलना कांवेंट स्कूलों के बच्चों से किए जाने पर कई बदलाव किए गए। यहां पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई। पहले चरण में बच्चों को मुफ्त ड्रेस के साथ टाई-बेल्ट दिया गया। अक्टूबर की शुरूआत से बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर उन्हें झोला लेकर स्कूल आने की परंपरा से भी छुट्टी मिल गई। ऐसे में उनका ड्रेस व बैग तो बदल गया लेकिन बच्चों को नंगे पांव स्कूल आने की परेशानी बनी रही। सरकार द्वारा अब इसे भी दूर किए जाने की तैयारी की जा रही है। विभाग द्वारा सभी बच्चों को जूता-मोजा दिए जाने की तैयारी है। बीएसए रमेश यादव ने बताया कि बच्चों को मुफ्त जूता-मोजा देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या शासन को भेजी जा चुकी है। इसी महीने के अंत तक सामान मिलने की उम्मीद है। बताया कि डिमांड मिलते ही बच्चों को इसका वितरण कर दिया जाएगा। जिससे बच्चे विधिवत तैयार हो कर स्कूल आ जा सकेंगे।