सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुरू
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_946.html
जौनपुर।
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ (संगीतमय) का शुभारम्भ
रविवार को हो गया जो आगामी 28 अक्टूबर दिन शनिवार तक चलेगा। नगर के पिंजरा
पोल पशु अनाथालय (गौशाला) ढालगर टोला में शुरू कथा का समय सायं साढ़े 6 से
रात 10 बजे तक प्रतिदिन है। गौमाता की सेवा करने के उद्देश्य से आयोजित इस
धार्मिक अनुष्ठान के प्रथम दिन कथा व्यास डा. आरपी ओझा ने उपस्थित लोगों को
श्रीमद्भागवत के तात्विक सत्संग का श्रवण कराया। श्री जायसवाल समाज सेवा
समिति, श्री मोदनवाल समाज, श्री अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में
आयोजित कथा में तमाम लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान बताया गया कि 7
दिवसीय कथा के समापन अवसर पर 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से पूर्णाहुति
हवन-पूजन होगा।