ग्रामीणों ने दबोचा पशुतस्कर , पुलिस कर रही गुमराह

जौनपुर। मीरगंज थानान्तर्गत पशु तस्कर इतने बेखौफ हो गए है कि पुलिस को पीटने में भी संकोच नही करते ,फिर भी मीरगंज पुलिस पशुतस्करों पर हमेशा मेहरबान रहती है। दो साल पहले मीरगंज के गोधना तिराहे पर बेखौफ पशुतस्करों ने थाने के सिपाही रमेश मौर्या को बुरी तरह से एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई। उस समय रमेश मौर्या ने इलाज के दौरान अस्पताल में बताया था कि थाने की पुलिस ही पशुतस्करों को संरक्षण दे रही है। बीते दो माह से मीरगंज थाने में पशु चोरी की जितनी घटना घटी ,उतनी पूरे जनपद में नहीं हुई । बीती रात थाना क्षेत्र के अदारी गांव के ग्रामीणों ने अपने साहस और सूझ बूझ से पशुतस्करों की पिकअप गाड़ी को सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली तथा कंटीली पटरी रखकर पकड़ने में कामयाबी हासिल किए।पिकअप में पांच भैस लदी हुई थी । पिकअप सवार पशुतस्कर खतरा भांप कर भागने में सफल रहे किन्तु ड्राइवर ग्रामीणों के पकड़ में आ गया ।ग्रामीणों ने ड्राइवर की विधिवत दैहिक समिक्षा कर 100 पुलिस को सौंप दिया । कुछ ही देर बाद एक फॉर व्हीलर तथा एक बाइक सवार जो पिकअप को कवर दे रहे थे , घटना स्थल के करीब पहुंच गए किन्तु गड़बड़ समझ मे आने पर जायलो कार वापस मोड़कर भागने लगे ,दुर्भाग्यवश जायलो कील लगी पटरी से गुजर गई 100 पुलिस उनका पीछा किया तो कुछ दूर जाने पर जायलो के तीन टायर पंक्चर हो गए ,अपने आप को पुलिस से घिरता देख जायलो सवार गाड़ी छोड़कर भाग गए लेकिन उनके पीछे चल रहे बाइक सवार को पुलिस और ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ी गई पिकअप से पांच भैंस के साथ दो बोरी पत्थर ,एक कट्टा, तथा चार हांकी बरामद हुआ । थानाध्यक्ष मीरगंज रामचंद्र राम ने पकड़े गये बाइक सवार के बारे में बताया कि पशुतस्कर तो भाग गए ,जो पकड़े गए है ,वह यात्री हैं।

Related

news 2663190858890071326

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item