गैंग रेप होने की वारदात से पीड़ित लड़की ने किया इंकार

 जौनपुर। कल रात से ही सरपतहा थाना क्षेत्र में एक लड़की का अपहरण करने के बाद उसके साथ गैंग रेप करने सनसनी खेज खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दिया। गैंग रेप की खबर ने पूरे पुलिस महकमें भी हड़कंप मच गया। लेकिन मीडिया से बातचीत दरम्यान पीड़ित ने गैंग रेप की घटना को झूठा बताते हुए कही कि  बोलेरो पर सवार अज्ञात बदमाशो ने घर में धावा बोलकर एक मेरी नानी को जमकर मारने पीटने के बाद उसकी मुझे अगवा कर लिया। नानी के शोर मचाने पर गांव के लोगो ने बाईक से बदमाशो का पीछा कर लिया। अपने आप को घीरत देख बदमाशो ने चलती गाड़ी से मुझे फेककर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को अपने हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया।
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र की एक युवती बीते 18 अक्टूबर को सरपतहा थाना क्षेत्र में अपने नानी के घर आयी थी। शुक्रवार की रात बोलेरो पर सवार चार बदमाशो ने घर पर धावा बोलकर उसे अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसकी नानी की जमकर पिटाई करने के बाद उसे उठा ले गये। महिला ने शोर मचाया तो गांव के आधा दर्जन लोगो ने बाईक से बदमाशो का पिछा कर लिया। जिसके कारण बदमाश युवती को गाड़ी से फेककर भाग निकले। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को अपने हिरासत में लेकर उसका मेडिक चेकअप करा रही है। उधर लड़की के पिता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास शुरू कर दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि लड़की का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। मौके पर फोरेंसिक टीम भेजकर जांच करायी गयी है और बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिए सरपतहा थाने के अलावा क्राईम ब्रांच की टीम को लगा दिया गया है।


Related

news 5508585696645963220

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item