इलाज के दरम्यान युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणो ने अस्पताल में किया तोड़फोड़
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_893.html
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के उमापुर गांव के एक युवक की इलाज के दौरान मौत से गुस्साएं ग्रामीणो ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद जौनपुर -इलाहाबाद मार्ग को जाम कर दिया। परिवार वालो का आरोप है कि मछलीशहर के एक निजी चिकित्सक द्वारा उसका आपरेशन किया गया था। आपरेशन सही तरीके से न होने के कारण उसकी मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करायी।
उमापुर गाव निवासी जितेंद्र कुमार विन्द पुत्र मुंशीलाल की 15 दिन पूर्व पेट में दर्द होने के बाद नगर के निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया।जहा पर चिकित्सक ने पेट में पथरी होने की बात कहकर आपरेशन कर दिया। आपरेशन के तीसरे दिन जितेंद्र कुमार की हालत विगड़ने लगी। जिसे देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया।परिजन आनन फानन में इलाहाबाद के निजी अस्पताल जीवन ज्योति में भर्ती कराया जहा पर चिकित्सक ने शरीर में इंफेक्शन होने की बात कही। इसी दौरान शनिवार को सुबह जितेंद्र की मौत हो गई। जितेंद्र की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजन चिकित्सक के यहाँ पहुच जमकर तोड़फोड़ किया । उधर चिकित्सक केवला प्रसाद अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।आक्रोशित परिजन शव को रायबरेली -जौनपुर हाइवे के मुंगराबादशाहपुर तिराहा पर शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम मडियाहू जगदम्बा प्रसाद सिंह, सीओ सौम्या पाण्डेय, कोतवाल पन्नग भूषण ओझा, एसओ पवारा विद्या सागर प्रसाद, एसओ मुगराबादशाहपुर के के मिश्रा, एसओ सिकरारा विमल कुमार राय एसओ मीरगंज सहित थाने की फोर्स मौके पर पहुच गई।एसडीएम मडियाहू द्वारा सरकारी मदद दिलाने के आश्वासन के बाद मृतक के पिता मुंशीलाल के तहरीर दी गई। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका था।
उमापुर गाव निवासी जितेंद्र कुमार विन्द पुत्र मुंशीलाल की 15 दिन पूर्व पेट में दर्द होने के बाद नगर के निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया।जहा पर चिकित्सक ने पेट में पथरी होने की बात कहकर आपरेशन कर दिया। आपरेशन के तीसरे दिन जितेंद्र कुमार की हालत विगड़ने लगी। जिसे देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया।परिजन आनन फानन में इलाहाबाद के निजी अस्पताल जीवन ज्योति में भर्ती कराया जहा पर चिकित्सक ने शरीर में इंफेक्शन होने की बात कही। इसी दौरान शनिवार को सुबह जितेंद्र की मौत हो गई। जितेंद्र की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजन चिकित्सक के यहाँ पहुच जमकर तोड़फोड़ किया । उधर चिकित्सक केवला प्रसाद अस्पताल छोड़कर फरार हो गए।आक्रोशित परिजन शव को रायबरेली -जौनपुर हाइवे के मुंगराबादशाहपुर तिराहा पर शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम मडियाहू जगदम्बा प्रसाद सिंह, सीओ सौम्या पाण्डेय, कोतवाल पन्नग भूषण ओझा, एसओ पवारा विद्या सागर प्रसाद, एसओ मुगराबादशाहपुर के के मिश्रा, एसओ सिकरारा विमल कुमार राय एसओ मीरगंज सहित थाने की फोर्स मौके पर पहुच गई।एसडीएम मडियाहू द्वारा सरकारी मदद दिलाने के आश्वासन के बाद मृतक के पिता मुंशीलाल के तहरीर दी गई। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हो सका था।