रक्तदान करने से एक नहीं चार जिन्दगियां बचती है : प्रमुख सचिव

जौनपुर। सदैव ही सेवा भावना को सर्वोपरि माना है और उससे प्रेरित हो कर समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रम विगत कई वर्षों से करता आ रहा है इसी सेवाभाव के क्रम में आज जिला अस्पताल जौनपुर के प्रांगड़ में स्थित ब्लड बैंक में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से बढ़चढ़ कर भागीदारी की और रक्तदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 सुधीर एम. बोबडे प्रमुख सचिव-दुग्ध विकास एवं प्रशासन उत्तर प्रदेश ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं कहा कि रक्तदान एक महादान है और एक सच्चा सेवाकार्य है। किसी एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान महज एक व्यक्ति नही अपितु 4 जिंदगियों को बचाता है और हम सबको एक जागरूक नागरिक होने के नाते समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने रोटरी क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस महादान के अवसर पर शामिल हो वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है और कहा कि रक्तदान के  प्रति लोगो में जागरूकता फैलाने की बहुत आवश्यकता है और रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा किया गया ये कार्य निश्चय ही औरो के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेगा ।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू  ने भी रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इस पूनीत कार्य के लिए वो सदैव ततपर है और जो भी सहयोग हो सकेगा वो करते रहेंगे ।
अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने बताया कि क्लब सदैव ही जनसेवा से जुड़े कार्यों को आयोजित करने में ततपर रहता है और आगे भी इस प्रकार के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम की विशेषता महिलाओं द्वारा रक्तदान करना रहा जिसमंे विशेषकर श्रीमती दीपमाला जायसवाल श्रीमती छाया सिंह, श्रीमती चेतना साहू ने अतुलनीय योगदान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ कमर अब्बास  ने किया एवं बताया कि कैसे जब ब्लड बैंक की स्थापना हुई तो आम जनमानस में रक्तदान को ले कर कितनी भ्रांतिया थी और लोग रक्तदान करने से कतराते थे जबकि विज्ञान के हिसाब से रक्तदान करने से दिल की बीमारी होने की संभावनाएं कम हो जाती है एवं व्यक्ति ज्यादा स्वस्थ जीवन जीता है, अंत में रोटरी क्लब जौनपुर के सचिव अमित कुमार पांडेय ने आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार पांडेय , विनोद तिवारी , श्याम बहादुर सिंह, राकेश श्रीवास्तव,  अखिलेश श्रीवास्तव,  संजय बैंकर,  मनीष गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, जयकिशन साहू , अभिषेक गुप्ता, श्वेताभ श्रीवास्तव, के के मिश्रा, धर्मेन्द्र सेठ,  प्रदीप सेठ , विशाल गुप्ता इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा नीलम सिंह, अजय चैरसिया इत्यादि उपस्थित रहे ।

Related

news 3023146726810446533

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item