अपहरण की सूचना पर दिनभर हलकान रही मड़िहान पुलिस

मड़िहान (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरथरा गांव निवासी एक युवक की सूचना पर शनिवार को दिन भर मड़िहान पुलिस हलकान रही। खोजबीन के बाद दोनों सगे भाइयों को एक घर से बरामद कर लिया। आरोपी पुलिस की नजर बचाकर फरार हो गए। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह एक व्यक्ति तीन बाईक से चार लोगों को लेकर गोरथरा गांव पंहुचा। दोनों सगे भाइयों रामबिलास मौर्या व बीरा को साथ चलने को कहा। चचेरा भाई होने के कारण दोनों बाईक पर बैठकर चले गये। कुछ देर बाद जानकारी होने पर परिजन फोन से संपर्क किये तो आरोपी गालीगलौच करने लगे। अपहरण की आशंका पर रामबिलास का पुत्र संदीप कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना दे दिया। अपहरण की सूचना पर पुलिस के हाथपाव फूलने लगे। लोकेशन पर मड़िहान पुलिस चुनार थाना क्षेत्र के बसाढ़ी गांव पहुँच गयी। ओझा समेत चार आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related

news 8371140746029022369

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item