अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव जलाने आए महिला सहित दो हिरासत में

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा घाट पर एक बेलोरो पर सवार महिला व पुरुष एक किशोरी के शव को घसीटकर अर्थी पर रखने लगे तो देखनेवालों के होश उड़ गए।किसी ने मामले की सूचना 100 नम्बर को दे दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी जलने से पहले शव को देखा तो वह अर्धनग्न अवस्था में थी ।उसके ऊपर कफन भी नहीं था।पुलिस ने जलाने आए एक महिला व एक पुरुष सहित किशोरी के शव को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है।
बुधवार की शाम 4 बजे एक बेलोरो न.UP 62 AP 4921 पर सवार एक महिला व एक पुरुष एक शव लेकर पिलकिछा के श्मशानघाट घाट पर पहुंच गए।उन लोंगो ने डोम धिन्नीलाल से अलग मिलकर बात किया तो डोम ने आनन फानन में एक चिता तैयार कर दिया।महिला व पुरुष शव को घसीटते हुए जब श्मशानघाट पर ले जाने लगे तो लोगों को शक होने लगा।किसी ने मामले की सुचना 100 नम्बर को दिया।मौके पर 100 नम्बर की पुलिस ने पहुंचकर चिता जलाने से रोक दिया।शव को खोलकर देखा गया तो एक 18 वर्षीय युवती को अर्धनग्न अवस्था में पाया गया।उसके ऊपर चोट के निशान भी पाए गए।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धनीराम वर्मा ने जब शव लानेवाले से पूंछतांछ शुरू किया तो उन लोगों ने अलग अलग नाम व पता बताना शुरू किया।बाद में पुरुष ने बताया कि वह मछलीशहर के बरईपार के विषपालपुर गांव निवासी रामसिंह है।उसके अनुसार उसकी पुत्रवधू अर्चना पत्नी दयाशंकर ने मंगलवार की शाम को जहर खा लिया था।जिसे जौनपुर में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था।बाद में रेफर होने के बाद वाराणसी शिवपुर में जमुना सेवा सदन अस्पताल में बुधवार अलसुबह को अर्चना की मौत हो गई।रामसिंह के अनुसार मृतका का मायका केराकत के थानागद्दी के जमुआ गांव थाना चन्दवक है।उसके पिता का नाम राम आशीष सिंह है।पुलिस इस मामले में जांच करना शुरू कर दिया है।

Related

news 4591524957494319002

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item