छेड़खानी के विवाद को लेकर हुई दो पक्षो मे मारपीट, पंद्रह घायल

गौराबादशाहपुर (जौनपुर), थाना क्षेत्र के सुरैला गांव में  छेड़खानी की बात को लेकर हुई जम कर मारपीट में युवती और महिला पुरुष समेत पंद्रह लोग घायल हो गए। सुचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष बिजय बहादुर सिंह पहुंचे और घायलो को इलाज हेतु चोरसण्ड चिकात्सालय में भर्ती करवाया। मंगलवार की रात को हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर बुधवार को सुरैला गांव निवासी राम दास  वर्मा और पड़ोस के रहने वाले निजामुद्दीन के घर से छेड़खानी की बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। धीरे धीरे शोर सुनकर घर के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षो से जम कर लाठी डंडे चलने लगे जिसमे एक पक्ष से मंजू वर्मा 40  पत्नी रामचंद्र वर्मा, ऋतू वर्मा 15 पुत्री पन्नालाल वर्मा, दीपक वर्मा  30, उत्तम वर्मा 18, अंगद वर्मा 26, पंकज वर्मा  30, मंजू वर्मा 40 पत्नी राम चंद्र वर्मा, श्यामा देवी  50 पत्नी राम दास वर्मा, और दूसरे पक्ष से आदिल 17, फरजाना 25 पत्नी अब्दुल सत्तार, सलमान 17, सलीमुनिशा 35 पत्नी निजामुदीन, दिलशाद 18, सलिहा बेगम 45 पत्नी अब्दुल सत्तार, रिजवाना 31 पत्नी जमालुद्दीन, रुखसाना 27 पत्नी मोहम्मद असलम को चोट आई है। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बिजय बहादुर सिंह ने सभी घायलो का इलाज चोरसण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया और आरोपियों को चालान भेज दिया। गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगातार पुलिस गांव में चक्रमण कर रही है।

Related

news 2758697292997627524

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item