पेड़ काटने को लेकर खूनी संर्घष, नौ लोग जख्मी
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_849.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव में शुक्रवार की शाम पेड़ काटने को लेकर दो पक्षो में जमकर खूनी संर्घष हो गया। इस वारदात में नौ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है। सभी घायलो का इलाज सोधी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव में एक पेड़ काटने को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। दोनो तरफ से जमकर लाठी डण्डे चले। जिसमें एक पक्ष से पारस पुत्र लक्ष्मण 26 पवन कुमार पुत्र राधेस्याम 21 राहुल पुत्र राधेस्याम 23 दूसरे पक्ष से अतिवारी पत्नी रमई 55 राजवंत पुत्र रमई 17 रंगीता पुत्री रमई18 रामनयन50 राकेश 16 रमई 60 बुरी तरह घायल होगये सभी घायलों का इलाज पी0 एच0 सी0 सोंधी में कराया गया दोनों पक्ष लिखित सूचना पुलिस को देदी है पुलिस मामले की छान बीन कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव में एक पेड़ काटने को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। दोनो तरफ से जमकर लाठी डण्डे चले। जिसमें एक पक्ष से पारस पुत्र लक्ष्मण 26 पवन कुमार पुत्र राधेस्याम 21 राहुल पुत्र राधेस्याम 23 दूसरे पक्ष से अतिवारी पत्नी रमई 55 राजवंत पुत्र रमई 17 रंगीता पुत्री रमई18 रामनयन50 राकेश 16 रमई 60 बुरी तरह घायल होगये सभी घायलों का इलाज पी0 एच0 सी0 सोंधी में कराया गया दोनों पक्ष लिखित सूचना पुलिस को देदी है पुलिस मामले की छान बीन कर रही है