अधेड़ ने फांसी लगाकर दिया जान

जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन गाँव में शुक्रवार की रात घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी व भाई से अपमानित किया गया निःसंतान अधेड़ फाॅसी पर झूल कर मौत गले लगा कर लिया। सुबह कटहल के पेड़ से गमछे के सहारे उसका झूलता शव पाया गया। पुलिस शव कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। बताते हैं कि घटना की शाम घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उक्त गाँव निवासी 50 वर्षीय लालता पाल निःसंतान था। वह और उसकी पत्नी मंगरा देवी अपने छोटे भाई लालमनि के साथ रह रहे थे। बताते हैं कि  दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।   पत्नी ने भी उसका बिरोध कर दिया। विवाद के कुछ देर बाद वह घर से चला गया। दूसरे दिन गाँव के कुछ लड़के भोर में दौड़ लगा रहे थे कि ट्यूबेल के बगल कटहल के पेड़ पर फंदे के सहारे झूलती लाश देखकर सहम गये। शिनाख्त के बाद इसकी सूचना उनके घर वालों को दी गई। मौके पर पहुंचे छोटे भाई लालमन ने ग्रामीणों की मदद से शव नीचे उतारा। 

Related

news 4413327133577207169

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item