दीपों की रोशनी से रोशन हुआ घर आंगन
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_828.html
मिर्जापुर। गणेश लक्ष्मी का पूजन करने के बाद गुरूवार को बड़ी दीपावली मनाया गया। इस दिन ने गृहणियों ने हसिया, चाकू से अपने-अपने घरों से दरिद्ररा देवी को बाहर किया। दीपावली के दिन महिलाओं ने दीपक जलाकर गणेश व लक्ष्मी की पूजा भी की। लोग अपने घरांे पर तरह-तरह के झालर, मोमबत्ती, दीपों की रोशनी से घर आंगन को रोशन किया। इस अवसर पर गुरूवार को सड़कों पर चहल-पहल देखी गई। लेाग मिठाई लाई चूड़ा, गट्टा, मिट्टी के दिये, झालर भी खरीदा।