वृद्धा ने गोमती में लगायी छलांग
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_825.html
जौनपुर। केराकत पुल से वृद्धा ने छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसमें वह विफल रही। बताते हैं कि 70 वर्षीया प्रभावती पत्नी नगई निवासी ग्राम सुरेला थाना गौराबादशाहपुर केराकत आई थी और पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी मौके पर मौजूद मल्लाहों ने उसे निकाल कर 100 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और वृद्ध महिला को थाने लेकर आई । आत्महत्या का प्रयास किन कारणों से महिला ने किया अभी इसका पता नहीं चल पाया।
जला दिया पटाखे की दुकान
जौनपुर। जिले के शाहगंज तहसील क्षेत्र के नटौली गांव के पास दीपावली की रात में दबंगों ने एक पटाखे की दुकान फूंक दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। बताते हैं कि कस्बे के नई आबादी मोहल्ला निवासी सोनू पुत्र नसीरुद्दीन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नगर के डांक बंगला के समीप निवासी बुलबुल पुत्र वटंगी, महेश पुत्र बरसाती एवं मिथिलेश पुत्र कन्हैया के विरुद्ध भादवि की धारा 435 व 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपी फरार हैं।
जला दिया पटाखे की दुकान
जौनपुर। जिले के शाहगंज तहसील क्षेत्र के नटौली गांव के पास दीपावली की रात में दबंगों ने एक पटाखे की दुकान फूंक दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। बताते हैं कि कस्बे के नई आबादी मोहल्ला निवासी सोनू पुत्र नसीरुद्दीन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने नगर के डांक बंगला के समीप निवासी बुलबुल पुत्र वटंगी, महेश पुत्र बरसाती एवं मिथिलेश पुत्र कन्हैया के विरुद्ध भादवि की धारा 435 व 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। आरोपी फरार हैं।