पेट्रोल का पैसा मांगने पर भड़का सिपाही , दी फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी

 जौनपुर। दीपावली के पावन पर्व पर जिले के एक पुलिस कर्मचारी ने जमकर ताडव किया। उसने पेट्रोल का पैसा मांगने से नाराज होकर पम्प कर्मचारी और मालिक को जमकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमो में फसाने और जीप मंे बांधकर घसीटने की धमकी दिया। पुलिस की दबंई से पम्प मालिक समेत पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गये है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।  मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया पुलिस चौकी पर तैनात रमेश सोनकर नामक सिपाही अपनी मोटर साईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए मुंगराबादशाहपुर बाजार के पास स्थित शक्ति फिलिंग स्टेशन पर गया। सेल्स मैन ने पेट्रोल देने के बाद सिपाही से पैसा मांगा तो वह भड़क गया। वह सेल्समैन से बदसलूकी करने लगा। शोरगुल सुनकर पम्प मालिक हनुमान दीन मौके पर पहुंचे तो पुलिस उन पर भड़क गया। सभी को फर्जी मुकदमें में फसाने और जीप में बांधकर घसीटने की धमकी दिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। उधर किसी ने इस पूरे मामले को अपने मोबाईल में रिकार्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित पेट्रोल पम्प मालिक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। 

Related

news 8833686636889840223

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item