आग लगने से गृहस्थी का सामान खाक
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_814.html
मिर्जापुर। विंध्याचल के बनवारीपुर गाँव मे शिवप्रसाद बिन्द के घर मध्य रात्रि में लगी आग से घर का कीमती कागजात तथा नगदी 20000 रुपया जलकर खाक हो गया तथा टेलीविजन, कूलर, पंखा, बर्तन, चैकी, कपड़ा, गृहस्थ का सारा सामान व बहुत सी कीमती सामान जल गया। बिन्द के ऊपर दुख का बादल छा गया। शिवप्रसाद का कहना है कि यह आग अपने से नही बल्कि किसी ने लगाई है, इसमे करीब लाखो की संपत्ति जल कर खाक हुआ है।