सेंध लगाकर लाखो की हुई चोरी
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_81.html
मछलीशहर। स्थानीय
नगर के रामनगर जमालपुर में हौसला बुलन्द चोरो ने सेंध लगाकर मोबाइल एंव
किराना की दूकान में 30 हजार नगदी सहित लाखो का सामान पार कर दिया।घटना की
जानकारी सुबह होने पर पीड़ित कोतवाली पुलिस को घटना की सुचना दी।घटना की
जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचकर जाच पड़ताल में जुट गई।बताते
है कि कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गाव निवासी लाल बहादुर यादव रामनगर
चौराहे पर कपिल मोबाइल सेंटर एंव शुभम किराना मर्चेंट के नाम से दूकान
चलाते है।मंगलवार की रात चोरो ने घर से पीछे से बाउंड्री में पहुच कर दूकान
के पीछे सेंध लगाकर कर 30 हजार नगदी एंव दो लैपटाप,एक कम्प्यूटर सेट,दस
मोबाइल सेट एंव एक पंखा पार कर दिया।घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने
कोतवाली पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस
मौके पर पहुच कर जाच पड़ताल में जुट गई।