अजमेर में पकड़े गये दो लापता छात्र
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_802.html
जौनपुर। स्कूल जाने के लिए घर से निकले दो हाईस्कूल के छात्र पिछले पांच दिनों से लापता थे । पुलिस मामला दर्ज करके बच्चो की खोज बीन कर रही थी । सरायपोख्ता चैकी प्रभारी छात्रो को बरामद करने के लिए मुंबई तक गये लेकिन उन्हे खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। बुधवार को पाचवें दिन दोनो को अजमेर में जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया है । सीओ सिटी नृपेंद्र के नेतृत्व में तीन टीम पुलिस की टीम लगाई गई थी जो अजमेर में दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल की । ज्ञात हो कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्दश कालोनी के निवासी संजय सिंह का पुत्र सिध्दार्थ सिंह और ओलन्दगंज मोहल्ले के निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र प्रज्जवल सिंह दोनो सेंट जान्स स्कूल के हाईस्कूल के छात्र है। बीते 12 अक्टुबर को दोनो स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। स्कूल से दोनो शाम तक वापस नही लौटे तो परिवार उनकी खोजबीन करना शुरू किया लेकिन कोई सूराग पाया। थक हारकर दोनो छात्रो के परिवार वालो ने कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस मामला दर्ज करके बच्चो की तलास कर रही थी । 13 अक्टुबर को रात प्रज्जवल सिंह ने लैण्ड लाईन फोन से अपने पापा को सूचना दिया कि हम लोग मुंबई में है। बच्चो को न मिलने से पूरे परिवार में कोहराम मचा था।