मिलावटखोरों की चांदी
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_799.html
जौनपुर। दीवाली में एक दिन शेष हैं। ऐसे में बाजार में मिलावट का कारोबार चरम पर है। त्योहारों के अवसर पर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में कारोबारी हर चीज में मिलावट का खेल खुलेआम खेल रहे है। उपभोक्ता हर दिन लुट रहे हैं। चूंकि जब त्यौहार में एक या दो दिन बाकी रह जाता है, तो दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है। इस परेशानी से बचने के लिए तो अब तक बहुत से लोग दीवाली की खरीदारी कर चुके हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग छापेमारी की औपचारिकता कर रहा है। उपभोक्ता लुट रहे हैं तो लुटे, इनको कोई परवाह नहीं। दीवाली के अवसर पर सर्वाधिक मिलावट मिठाई, खोवा, पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों में होती है। यहां तक कि अधोमानक सरसों तेल व बेसन भी बिक रहा है।