सड़क दुर्घटना में दो घायल
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_791.html
जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर मार्ग स्थित केशवपुर गांव के पास रविवार को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में केशवपुर गांव निवासी राजेश कुमार मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर को फोन करके जिला अस्पताल ले जाया गया। बताते हैं कि जौनपुर की तरफ से आ रही पैशन प्रो मोटरसाइकिल यूपी 62 2677 से गौराबादशाहपुर की तरफ से आ आकर राजेश कुमार मौर्य अपने मकान के सामने अचानक मुड़ गये। जिससे दूसरी मोटर साइकिल की टक्क्र से घायल हो गए । हादसे में जौनपुर की तरफ से जा रहे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के उमरी तारा गांव निवासी अभिमन्यु पुत्र कविराज यादव भी घायल हो गया।