सरकारी अस्पातलों में बैठेगें निजी डाक्टर

जौनपुर। स्वास्थ्य विभाग में चल रही डॉक्टरों की कमी से मरीजों को अब इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर अब निजी डॉक्टर सरकारी अस्पतालों को सेवाएं देंगे। इसके लिए कई नर्सिंग होम संचालकों से समझौते की बात चल रही है। शासन ने भी इस दिशा में जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिले भर के सरकारी अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से महज चालीस फीसदी ही डॉक्टर मौजूद हैं। इससे सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। बात जिला अस्पताल की करें तो यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तमाम कवायद की, लेकिन डॉक्टरों की कमी पूरी नहीं हो पाई। गैर जनपद से कोई डॉक्टर यहां आना भी नहीं चाहता है। इस वजह से समस्या दिन पर दिन गहरा रही है। समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निजी डॉक्टरों से कुछ घंटे के लिए सरकारी अस्पताल में सेवाएं देने की बात कही तो इस विचार किया जा रहा है। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने भी डॉक्टरों की कमी होने पर बयान दिया था कि सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट डॉक्टर भी मरीज को देखेंगे। सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल अगर धरातल पर सार्थक साबित हुई तो मरीजों को काफी हद तक सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि कई निजी संस्थाओं से बात की जा रही है, जल्द ही सहमति बन जाएगी। 

Related

news 7302166899338299722

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item