टायर की दुकान में लगी आग
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_768.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में स्थित एक टायर की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लगने की वजह से लाखों का माल राख हो गया। पीके टायर एजेंसी मालिक के कथना अनुसार वह दीपावली को अपना दुकान बंद करने के बाद बच्चों के साथ दीपावली का लुफ्त लेने के बाद सोने के लिए चले गए, करीब 1 बजे किसी राहगीर की नजर दुकान के अंदर से निकलता धुंआ देख कर उन्होंने दरवाजा पीट कर दुकान मालिक को उठाया ,और मालिक ने गंभीरता के देखते हुए तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दिया ,10 मिनट बाद फायर बिग्रेड ने आ कर आग पर काबू पा लिया।