बिना टेण्डर चल रही कैण्टीन
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_731.html
जौनपुर। जिला महिला अस्पताल में कर्मचारियों की मिली भगत से बिना टेण्डर के कैण्टीन चलाकर मनमानी वसूली की जा रही है। दूर-दूर से आये मरीजों के तीमारदार मजबूरी में कैण्टीन की सेवा ले रहे है। बताते हैं कि महिला अस्पातल के सीएमएस का तबादला हो गया है और एक चिकित्सक को प्रभार सौपा गया है। अभी कैण्टीन का टेण्डर नहीं हुआ है लेकिन तथाकथित ठेकेदार को कैण्टीन संचालित करने की अनुमति दे दी गयी है और उसे दिन रात चलाकर कमाई की जा रही है। अस्पताल में बिना टेण्डर के कैण्टीन चलाना अवैध है तथा कमाई के लिए नीयम कानून को दरकिनार कर दिया गया।