बसपा नेता को गोली मारने के आरोप में आभूषण व्यापारी पर मुकदमा दर्ज , व्यापारियों में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_728.html
जौनपुर। रामपुर थाना के गोपालापुर में पूर्व जिलापंचायत को गोली मारने के मामले ज्वेलर्स व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर बाजारवासियों ने एसपी और सीओ को तहरीर देकर मामले को फर्जी बताया और सही मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग किया। उधर एसओ ने धनतेरस को देखते हुए समूचे बाजार में फोर्स के साथ चक्रमण किया और जगह जगह शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात किया।
गोपालापुर बाजार के अश्वनी मोदनवाल, मनोज कुमार चौरसिया, मंगला प्रसाद अग्रहरी, जय प्रकाश जायसवाल, मनीष कुमार बेनवंशी, राजकुमार, प्रदीप जायसवाल, सुनील सेठ सहित पचास लोगों ने मंगलवार को एसपी और सीओ से मिलकर पत्रक देकर बताया कि ज्वेलर्स व्यवसायी उमाकांत बरनवाल एवं उनके परिवार को फर्जी फसांया गया इसकी सही जांच कर सही मुल्जिमों की गिरफ्तारी कर मामले की सही खुलासा किया जाय।
उधर एसओ संतोष दीक्षित ने गोपालापुर बाजार धनतेरस के भीड़ को देखते हुए मयफोर्स शान्ति व्यवस्था के लिए चक्रमण किया। और प्रत्येक जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी। शान्ति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए दो प्लाटून पीएससी भाऊपुर से लेकर गोपालापुर बाजार तक लगे है।
गोपालापुर बाजार के अश्वनी मोदनवाल, मनोज कुमार चौरसिया, मंगला प्रसाद अग्रहरी, जय प्रकाश जायसवाल, मनीष कुमार बेनवंशी, राजकुमार, प्रदीप जायसवाल, सुनील सेठ सहित पचास लोगों ने मंगलवार को एसपी और सीओ से मिलकर पत्रक देकर बताया कि ज्वेलर्स व्यवसायी उमाकांत बरनवाल एवं उनके परिवार को फर्जी फसांया गया इसकी सही जांच कर सही मुल्जिमों की गिरफ्तारी कर मामले की सही खुलासा किया जाय।
उधर एसओ संतोष दीक्षित ने गोपालापुर बाजार धनतेरस के भीड़ को देखते हुए मयफोर्स शान्ति व्यवस्था के लिए चक्रमण किया। और प्रत्येक जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी। शान्ति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए दो प्लाटून पीएससी भाऊपुर से लेकर गोपालापुर बाजार तक लगे है।