ट्रेन की चपेट में आने से युवती की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_724.html
जौनपुर।
जफराबाद-वाराणसी रेल प्रखण्ड पर स्थित कोड़री फाटक के समीप शनिवार को ट्रेन
की चपेट में आने से एक युवती की घटनास्थल पर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को
कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिये भेज दिया। बताया गया कि नीता देवी
22 वर्ष पुत्री बोधई प्रजापति निवासी बाकराबाद आज लगभग 4 बजे इजरी बाजार
में स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने गयी थी। दवा लेकर जब अपने घर वापस जा
रही थी कि डाउन लाइन पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गयी।
परिणामस्वरूप उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही
उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य
परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। उधर परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव में शोक की लहर फैल गयी।