इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए सपा ने जारी की कैंडिडेट लिस्ट,

 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव जल्द ही होने वाला है। इसके लिए सपा ने अध्यक्ष पद समेत 3 प्रमुख पद के लिए अपनी कैंडिडेट लिस्ट भी जारी कर दी है। हालांकि, सपा ने अभी महामंत्री पद के लिए कैंडिडेट नहीं घोषित किया गया है। बहरहाल, सूत्र बताते हैं कि जो कैंडिडेट घोषित किए गए हैं उनकी जमीनी पकड़ नहीं है। ऐसे में इलाहाबाद में छात्रसंघ चुनाव की डगर सपा के लिए कठिन होगी।
-अध्यक्ष पद के लिए- अवनीश कुमार यादव
-उपाध्यक्ष पद के लिए- चंद्रशेखर चौधरी
-सांस्कृतिक सचिव पद के लिए- अवधेश कुमार पटेल
-उपमंत्री पद के लिए- भरत सिंह
सूत्र बताते हैं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में देवरिया के उदय प्रताप सिंह यादव सपा के सक्रिय छात्र नेताओं में जाने जाते हैं। टिकट की लाइन में भी वह सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन जमीनी नेताओं को ढूंढने गया प्रतिनिधिमंडल की सिफारिश पर सपा ने देवरिया के ही अवनीश कुमार यादव को अध्यक्ष पद का टिकट दे दिया। सपा का कहना है कि उदय प्रताप चुनाव में मदद करेंगे।
जबकि बताया ये जा रहा है कि देवरिया में कुछ दिनों पहले उदय और अवनीश के पिता में कुछ कहा-सुनी हुई थी, जिसके बाद दोनों में तनातनी चल रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि उदय सपा से अलग होकर भी चुनाव में उतर सकते हैं।
बता दें, टिकट फाइनल होने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के कहने पर तीन एमएलसी सुनील सिंह साजन, रामवृक्ष यादव और राजपाल कश्यप समेत विधायक नफीस अहमद और समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव भी गए थे।
सूत्र बताते हैं कि यूथ विंग के बड़े नेताओं के करीबी होने की वजह से अवनीश को अध्यक्ष पद का टिकट दिया गया।

Related

politics 2786275164302026442

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item