डेढ़ माह बीत, सहायता नहीं दिला सके राज्यमंत्री

जौनपुर।  नगर के सिपाह मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय  राम आसरे गुप्ता पुत्र स्व0 महंगू  की दोनों किडनी खराब है। अब तक अनेक स्थान पर इलाज के बाद उसे राहत नहीं मिल सका है। मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता हेतु शहर विधायक एवं राज्यमंत्री गिरीश यादव को भुग्तभोगी की पत्नी ने डेढ़ महीने पहले आवेदन दिया लेकिन उसपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वह लोगों की आर्थिक मदद से डायलसिस कराकर जीवित है। सप्ताह में दो बार डायलिसिस होती है और महीने में 20 हजार रूपये खर्च होता है। डायलसिस चार महीने से कराया जा रहा है। उसके पहले लाखों रूपये दवा इलाज के नाम पर खर्च हो चुके है। निहायत गरीब उक्त व्यक्ति की पत्नी ने बड़ी आशा से राज्यमंत्री को आवेदन दिया था कि उसे उपचार के लिए सहायता मुख्यमंत्री से मिल जायेगी। राज्यमंत्री कहते हैं कार्यवाही हेतु आवेदन मुख्य मंत्री के पास भेज दिया है लेकिन परिणाम शून्य है। पीड़ित की पत्नी का कहना है कि जब उसका सुहाग उजाड़ जायेगा तब हम आर्थिक सहायता लेकर क्या करेगें। उसका यह भी कहना है कि यदि राज्यमंत्री इस प्रकरण को गंभीरता से लेते और आवेदन की स्थिति क्या पता करने का प्रयास करते तो सहायता उसे मिल गयी होती। अब तो उसके पति जीवन मौत के बीच जूझ रहे है और रूपये का इन्तजाम न होने से डायलिसिस कराने में अवरोध पैदा हो रहा है। ज्ञात हो कि जिले में कई दर्जन ऐसे पीड़ित और लाचार है जो धन के अभाव में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे है लेकिन शासन प्रशासन स्तर से उन्हे कोई राहत कई बार के आवेदन करने के बाद भी नहीं मिल रहा है।

Related

news 8832333383786182426

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item