विसर्जन घाट पर हुई चाकूबीजी मामले पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_58.html
मालूम हो कि बीते 1 अक्टुबर की सूबह नगर विसर्जनघाट पर पुरानी रंजिस को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस वारदात में जोगियापुर मोहल्ले का निवासी पंकज निषाद बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसका इलाज बीएचयू स्थित ट्राम सेंटर में चल रहा है। आज इस मामले कोतवाली पुलिस सुबह 7 बजे पालिटेक्निक चौराहे के पास शुभम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।