आप" ने बनाया डा. बीना त्रिपाठी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी

 जौनपुर। आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी सदस्य डा. बीना त्रिपाठी नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी होंगी। यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता डा. अनुराग मिश्र ने दी। डा. बीना त्रिपाठी जिले की वरिष्ठ महिला चिकित्सक है इनके प्रति डा. राजेश त्रिपाठी भी वरिष्ठ चिकित्सक है। इनके नाम की घोषणा करते हुए डा. अनुराग ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने साफ-सुथरा एवं पढ़ा लिखा उम्मीदवार दिया है जिसकी खुद की अपनी पहचान है। शेष उम्मीदवार अपने पति के नाम पर चुनाव मैदान में है। आम आदमी पार्टी सकारात्मक सोच के साथ चुनाव लड़ेगी तथा इस बार चुनाव जाति, धर्म से हटकर मुद्दों पर आधारित होगा। दिल्ली सरकार की तर्ज पर हम प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला क्लीनिंग खोलेंगे, नगर पालिका के स्कूलों में न केवल प्राइवेट स्कूलों से अच्छा बनायेंगे अपितु नये स्कूल भी खोलेंगे। ऑटो स्टैंड का निर्माण तथा ठेला, खुमचा, रेहड़ी पटरी वालों को लाइसेंस एवं वेंडिंग जोन का निर्माण करेंगे। जिससे इन्हें पुलिस उत्पीड़न से निजात मिल सके। क्लीन जौनपुर, ग्रीन जौनपुर की संकल्पना को साकार करेंगे तथा पर्यटन को बढ़ावा देते हुए गोमती में बोटिंग की व्यवस्था करेंगे।

Related

politics 2996552660157612207

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item