आईजी-एसपी संग पुलिस कर्मियों ने दी शहीद जेपी सिंह को श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_545.html
मिर्जापुर। स्थानीय पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य मे शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर व पुलिस अधीक्षक ने अन्य पुलिस अधिकारियो के साथ श्रद्धांजलि दी। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा चित्रकुट में शहीद हुए उपनिरीक्षक स्वर्गीय जेपी सिंह की पत्नी एवं पिता को पुलिस परिवार की ओर से 3 लाख 25 हजार 121 रुपये का सहायता राशि प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि 23 अगस्त को यूपी के ही चित्रकूट जिले के डकैतों के साथ मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद हो गए थे। मानिकपुर इलाके में स्थित एक जंगल में डकैतों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम उनकी तलाश में गई थी। उसी समय डकैतों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान दारोगा को गोली लग गई और उनकी मृत्यु हो गई थी।