नगर विधायक बोले - समाज के नीचले तबके साथ मनाये त्योहार
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_542.html
मिर्जापुर। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहां की समाज के निचले तबके के लोगों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया जाय। गरीब तबकों को यह एहसास ना हो की त्यौहार दो तरह के होते हैं उनके साथ खुशियां बांटने वह हर्षोउल्लास के साथ सभी को दीपावली का त्यौहार मनाना चाहिए नगर विधायक ने कहा कि दीपावली भाईचारे का त्योहार है इस में भाईचारे की झलक हो गरीब अमीर की खाई इस मौके पर दूर हो और नगर वासियों को इस मौके पर विकास एवं स्वछता का संकल्प लेने के लिए कहा बताया जाता है कि 16 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के लिए विंध्य पर्वत की आश्रम में विधायक हैस उन्होंने कहा कोई भी गरीब इस त्योहार से मायूस न हो पाए सभी लोग गरीबों के साथ मिलकर इस त्यौहार को मनाएं