मछली मारने गये युवक की जलसमाधि
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_54.html
जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के रमनीपुर गांव में गोमती नदी में मछली पकड़ने गये एक युवक की जल समाधि हो गई। गोताखोरों ने 36 घंटे की तलाश के बाद डेढ़ किमी दूर रामनगर गांव के तट से खोजनिकाला। परिजनों का कहना था कि युवक मिर्गी के रोग से पीड़ित था। बताते हैं कि रामनगर गाँव निवासी 30 वर्षीय संदेश नाविक पुत्र रामस्वारथ बुधवार को अपरान्ह लक्ष्मण नाविक के साथ मछली पकड़ने घाट पर गया था। दोनों सौ मीटर फासले पर कटिया फेंक मछली फंसा रहे थे। सूर्यास्त होने पर लक्ष्मण घर वापस लौटने लगा। उसने संदेश को घाट पर न देख समझा कि वह घर चला गया होगा। घर जाकर पूछा तो पता चला कि अभी तक लौटकर नहीं आया । परिजन भागते हुए नदी के किनारे पहुंच गए। वहां से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर पानी में उसका चप्पल तैरता मिला। परिजन उसके नदी में डूब जाने को लेकर आशंकित हो गए। उनका मानना था कि वह वर्षों से मिर्गी के दौरे से पीड़ित चल रहा था। पानी में मछली पकड़ने के दौरान दौरा पड़ जाने से हादसा हो गया होगा। गाँव के ही दर्जनों युवक नदी में रात भर उसके शव की तलाश करते रहे। गुरुवार की दोपहर में शव वहां से डेढ़ किमी दूर नदी में उतराया मिला।