"पुल निर्माण के लिए लगा फरियाद सुनो सरकार का नारा"

जौनपुर। विगत कई वर्षो से अघूरे पड़े बेलांव - पराऊगंज मार्ग के बीरमपुर भड़ेहरी घाट सेतु निर्माण की मांग अब जोर पकड़ने लगी है, निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग को लेकर बीरमपुर भड़ेहरी घाट पर गोमती नदी में सैकड़ो ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह किया | पुल न बनने से सौ से ज्यादा गांव के लोगो के सामने आवागमन की समस्या खड़ी है | जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर करोड़ो की लागत से बनने वाला अधूरा निर्मीत पुल पिछले पांच सालो से हवा में कुछ खम्भो के रूप में खड़ा है आज तक इस पुल का पूरा निर्माण नही हो सका | इस पुल के निर्माण हो जाने से कटका,कटहरी,बीरमपुर,भड़ेहरी समेत सौ से ज्यादा गांवो का आवागमन सुलभ हो जाता | प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने वर्ष 2010-11में करोड़ो की लागत से तैयार होने वालेे इस पुल की आधारशिला रखी पुल बनना शुरू हुआ दो-तीन पिलर खड़े हुए लगभग पाइलिंग का कार्य पूरा हुआ लेकिन निर्माण कार्य पूरा नही हो सका, पुल न बन पाने के कारण सैकड़ो गांव के लोग या तो लोहे के तार के सहारे चलने वाली नांव से नदी पार करते है या फिर पचीस किमी घूमकर आते- जाते है, ग्रामीणों की माने तो शादी विवाह के समय काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का धैर्य टूट गया है | समाजसेवी विकास तिवारी की अगुआई में सैकड़ो ग्रामीणों ने अपने हाथो में पुल निर्माण कार्य पूरा कराने तथा जल सत्याग्रह लिखी हुई तख्तीया व फरियाद सुनो सरकार लिखा हुआ बैनर व नारा के साथ चण्डी माता मन्दिर से गोमती नदी बीरमपुर घाट तक पैदल मार्च निकाल नदी के अन्दर पानी में जाकर जल सत्याग्रह कर अपना आक्रोश प्रकट किये साथ ही अतिसिघ्र पुल निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग केन्द्र व प्रदेश सरकार से किये | प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र एंव ट्वीट में स्थानीय निवासी विकास तिवारी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम जौनपुर इकाई वर्तमान समय में परिवर्तित इकाई वाराणसी द्वारा लगभग सात वर्ष पूर्व 785.89 लाख की लागत से 237.68 मीटर लम्बा पक्के पुल का निर्माण प्रारम्भ हुआ लेकिन कुछ ही समय बाद कार्य को बन्द कर दिया गया जिसके कारण आजतक पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है | कार्य पूरा कराने के लिए कई बार परियोजना प्रबन्धक एच0के0वर्मा व मुख्य परियोजना अधिकारी सेतु निगम डी0आर0विद्यार्थी से निवेदन किया गया लेकिन निर्माण कार्य शुरू नही कराया गया जिससे क्षेत्र के लोग काफी दुखी व निराश है , उनकी पुल निर्माण की आश टूटती जा रही है, यदि इस पुल का निर्माण हो जाता तो इससे लगभग दस हजार लोगो का रोजाना आवागमन होता तथा जिला मुख्यालय पहुचने में पचीस से तीस किमी कम दूरी तय करना पड़ता |सत्याग्रहियों को सम्बोधित करते हुए युवा नेता विपिन सिंह ने कहा की यदि दो माह के अन्दर पुल निर्माण का कार्य प्रारम्भ नही हुआ तो जिला मुख्यालय पर हम सभी आमरण अनशन को बाध्य होगें उसी क्रम में छात्र नेता विपिन तिवारी घुरहुपुर ने कहा की रोजाना सैकड़ो छात्र नांव के माध्यम से नदी पार कर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व विज्ञान संकाय की मान्यता रखने वाले कुटीर पी0जी0कालेज चक्केे पढ़ने जाते है जिससे उन्हे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विपिन तिवारी, विकास पाठक, सुधीर सिंह,धनन्जय सिंह भड़ेहरी,नवीन तिवारी,चन्द्रजीत सरोज,सन्तोष यादव करिया,भीम यादव,श्रीनिवास दूबे,सूरज सिंह,सचिन यादव,प्रेमशंकर सिंह,दिनेश सिंह, शरद सिंह,संजय सिंह,झब्लू सिंह,नरेन्द्र सिंह,अरविन्द सिंह,विकास यादव,परमानन्द पाठक,अभिनव सिंह,गौरव सिंह,हनुमान सिंह,झिनकू राम,अंशुमान सिंह,स्वतंत्र सिंह,अभिषेक सिंह,अमित सिंह,प्रवीन ,उपदेश,अतुल सिंह,शिवकुमार सिंह,रोहित यादव ,अतुल सिंह,रामा सिंह, विनय सिंह आदि उपस्थित रहे |

Related

news 400080499277176798

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item