मासूम बच्चे का ऐलान, हम पर्यावरण को बचाने के लिए नही फोड़ेगे पटाखा
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_484.html
जौनपुर। पर्यावरण के प्रति बड़े बुजुर्गो के साथ साथ अब बच्चे भी जागरूक हो रहे है। ये बच्चे अपने शौक को तिलांजलि देते हुए इस बार दीपावली के दिन पटाखे नही फोड़ने का ऐलान किया है। े शिवापार गांव के निवासी अमर बहादुर सिंह पौत्र कक्षा दो के छात्र इशू सिंह ने वातारवरण को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए इस बार दीपावली के दिन पटाखा ने फोड़ने का ऐलान करते हुए कह रहे है कि हम दीपावली दीपक जलाकर मनायेगे। खुद यह प्रतिज्ञा लेने के साथ अपने अन्य दोस्तो को भी ऐसा करने के लिए जागरूक कर रहा है। वह पोस्टर पर यह स्लोगन लिखकर जन जागरूकता फैला रहा है। उसका यह पोस्टर सोशल मीडिया खुब वायरल हो रही है। इस मासूम की सोच को हर कोई सलाम कर रहा है।