ओबैसी कुत्ता नही गिदड़ है: साध्वी सरस्वती

 जौनपुर। पाकिस्तान को अब मुंहतोड़ जवाब देना होगा उसे ईट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है। अगर आतंकवादी हमारे एक सैनिक को मारते है तो मुझे पाकिस्तान के दस सैनिक मारे तभी देशवासियों के दिल को तसल्ली मिलेगी। यह बाते साध्वी सरस्वती ने आज जौनपुर आयोजित धर्मसभा एवं युवा चेतना सम्मेलन में कही।
साध्वी ने ओबैसी को लोगो द्वारा कुत्ता कहने पर एतराज जताते हुए कहा कि कुत्ता तो वफादार होता है वह जिसका खाता है उसका कर्ज उतारता है ओबैसी तो  गिदड़ है। वह खाता तो हिन्दुस्तान का है लेकिन गाता पाकिस्तान है।  उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण अगले वर्ष तक शुरू हो जायेगा। साध्यवी ने साफ कहा कि कुछ लोग औरंगजेब और बाबर को महान बताते है यह सरासर गलत है। हमारे पूर्वज तो महाराणा प्रताप है जिन्होने अपने देश की रक्षा के लिए घास की रोटियां खाई लेकिन मुंगलो के सामने घुटने नही टेका।
साध्वी ने ताज महल को मकबरा बताते हुए कहा कि ऐसी जगह को पर्यटक स्थल बताना कत्तई सही नही है। वहां पर लोगो को जाना नही चाहिए।

Related

politics 2477100191673479677

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item