ओबैसी कुत्ता नही गिदड़ है: साध्वी सरस्वती
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_476.html
जौनपुर। पाकिस्तान को अब मुंहतोड़ जवाब देना होगा उसे ईट का जवाब पत्थर से
देने का समय आ गया है। अगर आतंकवादी हमारे एक सैनिक को मारते है तो मुझे
पाकिस्तान के दस सैनिक मारे तभी देशवासियों के दिल को तसल्ली मिलेगी। यह
बाते साध्वी सरस्वती ने आज जौनपुर आयोजित धर्मसभा एवं युवा चेतना सम्मेलन
में कही।
साध्वी ने ओबैसी को लोगो द्वारा कुत्ता कहने पर एतराज जताते हुए कहा कि कुत्ता तो वफादार होता है वह जिसका खाता है उसका कर्ज उतारता है ओबैसी तो गिदड़ है। वह खाता तो हिन्दुस्तान का है लेकिन गाता पाकिस्तान है। उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण अगले वर्ष तक शुरू हो जायेगा। साध्यवी ने साफ कहा कि कुछ लोग औरंगजेब और बाबर को महान बताते है यह सरासर गलत है। हमारे पूर्वज तो महाराणा प्रताप है जिन्होने अपने देश की रक्षा के लिए घास की रोटियां खाई लेकिन मुंगलो के सामने घुटने नही टेका।
साध्वी ने ताज महल को मकबरा बताते हुए कहा कि ऐसी जगह को पर्यटक स्थल बताना कत्तई सही नही है। वहां पर लोगो को जाना नही चाहिए।
साध्वी ने ओबैसी को लोगो द्वारा कुत्ता कहने पर एतराज जताते हुए कहा कि कुत्ता तो वफादार होता है वह जिसका खाता है उसका कर्ज उतारता है ओबैसी तो गिदड़ है। वह खाता तो हिन्दुस्तान का है लेकिन गाता पाकिस्तान है। उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण अगले वर्ष तक शुरू हो जायेगा। साध्यवी ने साफ कहा कि कुछ लोग औरंगजेब और बाबर को महान बताते है यह सरासर गलत है। हमारे पूर्वज तो महाराणा प्रताप है जिन्होने अपने देश की रक्षा के लिए घास की रोटियां खाई लेकिन मुंगलो के सामने घुटने नही टेका।
साध्वी ने ताज महल को मकबरा बताते हुए कहा कि ऐसी जगह को पर्यटक स्थल बताना कत्तई सही नही है। वहां पर लोगो को जाना नही चाहिए।