छठ पूजा को लेकर सजने लगा बाजार
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_460.html
जौनपुर। दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैयादूज बीतने के साथ ही जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्य षष्ठी व्रत (छठ पूजा) की तैयारी शुरू होने लगी है। 26 अक्टूबर को पड़ने वाली छठ पूजा की तैयारी में महिलाएं अभी से जुट गईं हैं। नगर के प्रमुख बाजार में की दुकानों पर इसकी खरीददारी महिलाएं शुरू कर दी हैं। वहीं नारियल, सहित अन्य फलों एवं पर्व के मौके पर आने वाले सामानों की दुकानें भी सज गई हैं। अभी से खरीदने पर भी सुरक्षित रहने वाले इन फलों की बिक्री शुरू हो गई है। इन फलों को खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटने लगी है। इसके साथ ही छठ पूजा संबंधी चावल, चिउरा, लवंग, इलायची, गुड़, चीनी, घी, चना, अगरगत्ती, आदि की बिक्री भी शुरू हो गई है। यह व्रत 24 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इस निर्जला व्रत का नहाय खाय 24 को, खरना 25 को, डूबते सूर्य को अर्घ्य दान 26 को तथा उगते सूर्य को अर्घ्य दान 27 को पड़ेगा।