बन्दिशे बेमानी, बिक रहा प्रतिबन्धित सुतली बम
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_457.html
जौनपुर। दीपावली त्योहार में पटाखा बाजार को जांच के नाम पर हरी झंडी देकर फिट बताया जा चुका है। चैंकाने वाली बात यह है कि जांच के नाम पर खानापूर्ति ही की गई। पटाखा बाजार में सजी ऐसी कोई दुकान नहीं जहां मानकों का उल्लंघन न हो रहा हो। जान जोखिम में डालने वाला प्रतिबंधित सुतली बम भी धड़ल्ले से बिक रहा है। खरीददार मन मुताबिक बम खरीद रहे हैं, यह जांच का विषय है। हालांकि जांच करने वालों ने ही खुली छूट देकर मुसीबत को दावत दी है। आतिशबाजी बाजार में सुतली बम को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने कई बार स्टॉक और प्रतिबंधित आतिशबाजी की जांच भी की। जब सुतली बम पर पाबंदी है तो यह बाजार में कैसे बिक रहे हैं यह बोलने को कोई तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारी कहते है गोपनीय टीम से इसकी जांच कराई जाएगी। सुतली बम जिन दुकानों में मिले उसका लाइसेंस रद कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। संबंधित पुलिस कर्मियों से भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा। वैसे तो आतिशबाज दुकान में सुतली बम की बिक्री न होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि इसकी बिक्री का उन्होंने अलग तरह का फंडा अपनाया है। दुकान में एकांत जगह पर एक या दो बोरी प्रतिबंधित सुतली बम रखा जाता है। इसका बड़ा स्टॉक अन्य कहीं पर है। जहां से जरूरत के मुताबिक बम को दुकान पर लाया जाता है। मन मुताबिक रुपये मिलने पर यह थोक के भाव इसे चोरी छिपे बेच देते हैं। एक दो पैकेट लेने वालों को वापस कर दिया जा रहा है। पटाखा बाजार में एक दुकानदार से जब सुतली बम बेचे जाने पर पुलिस का डर न होने की बात कही गई तो उसने तुरंत जवाब दिया कि सर्वाधिक सेवा तो इसी विभाग की करनी होती है।