एक बार फिर अपने कलेजे के टुकड़े के लिए स्टेट्स सिब्बल साबित हुआ मौत का सामान

जौनपुर। अपने जान माल की सुरक्षा के लिए खरीदे गये असलहे अक्सर अपने ही खून के मौत का सामान बन जाता है। कभी हर्ष फायरिंग बेगुनाहो की जान लेकर खुशियों के माहौल को मातम में बदल देती है तो कभी घर में ही असावधानी के चलते अपने कलेजो का सीना छलनी कर देती है। आज एक बार फिर इस मौत के सामान ने एक फौजी परिवार का दीपक बुझा दिया। बेगुनाह युवक की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाहरपुर खुर्द गांव का निवासी लाल प्रताप यादव का पुत्र विकास यादव हाई स्कूल का छात्र है। आज सूबह वह करीब चार बजे उठकर मार्निगंवाक करने के बाद अपने चाची रीता यादव के नाम से खरीदी गयी राइफल साफ करने लगा। राइफल लोडेड थी असावधानी के चलते गोली चल गयी। यह गोली विकास के सीने के पार हो गयी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वह खुन से लथपथ तड़फ रहा था। आनन फानन में उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन इससे पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है।
उधर इस दर्दनाक हादसे के बाद लोग दबी जुबान कहने लगे है कि ऐसा असलहा किस काम का जो अपने ही लोगो के मौत का कारण बन जाय। लेकिन पूर्वाचंल के लोगो के लिए लाईसेंसी असलहा लेना एक स्टेट्स सिब्बल बन गया है। आये दिन दोहरायी जा रही इन हादसो को रोकने के लिए समाज के जागरूक लोगो को सामने आना होगा।

Related

news 7089865457542717948

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item