निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज
https://www.shirazehind.com/2017/10/blog-post_438.html
मिर्जापुर। जिले में विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर है। भाजपा के सामने एक बार फिर मोदी और अब योगी लहर को साबित करने के लिए पूरी ताकत झोकनी है। तो वही सत्ता से दूर हुई सपा को जिले में अपनी लोकप्रियता साबित करने के लिए जद्दोजहद कर रही है। अब तक सभी राजनीतिक दलो में भगदड़ कराने वाली भाजपा मे ही सबसे ज्यादा अन्र्तकलह निकाय चुनाव को लेकर है। विधानसभा चुनाव में कई नेताओं का टिकट इसलिए काट दिया गया कि उन्हें आगे का मौका दिया जायेगा। उनमें से कई बड़े चेहरे निकाय चुनाव में दांव लगाने को तैयार है। जिले मंे चार विधायक भाजपा के है वहीं उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) से केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल व छानबे क्षेत्र से विधायक राहुल कोल है। निकाय चुनाव को लेकर सपा में भी अन्र्तकलह है। मिर्जापुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष के लिए कई दावेदार ने अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोका है। निकाय चुनाव लड़ने के लिए पूर्व पालिका अध्यक्ष अरूण कुमार दूबे, लक्ष्मण उमर, राजकुमार केशरी व मो0 जामिन ने दावेदारी की है। शनिवार को एकाएक और एक नाम अशोक केशरवानी का सामने आया है। बताया जाता है कि शनिवार को प्रभारी संग हुई बैंठक में मिर्जापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को लेकर काफी गहमागहमी रही। इसी क्रम में अहरौरा से सदानन्द यादव व चुनार से संतोष यादव, कल्याण यादव व कुतुबुद्दीन अंसारी ने आवेदन किया है। वहीं कछवां से निजाम राइन, अजीमुल्ला ने दावेदारी ठोकी है।