कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में लगी विशाल सबील, हज़ारो लोगो ने किया शिरकत

जौनपुर । कर्बला के प्यासे शहीद हज़रत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की शहादत की याद में "हुसैन फ़ार जस्टिस" के बैनर तले रविवार को कोतवाली चौराहे पर विशाल सबील का आयोजन कर के लोगो को फल ,बिस्किट , नमकीन,पानी पिलाने का कैम्प लगाया गया । सबील का उदघाटन सांसद डॉ केपी सिंह , एमएलसी बृजेश सिंह "प्रिंशु" एवम धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने किया ।इस मौके पर सांसद डॉ केपी सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के सभी धर्मों के लोगो ने सदियों से इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद को ज़िंदा किया है ।ये एक ऐसी विरासत है जो आज भी फल फूल रही है । आज हर भारतीय इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से हर तरह के अन्याय और ज़ुल्म से लड़ने के लिए प्रेरणा ले सकता है । 
एम एल सी बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि आज इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला का वाक्या दुनिया भर के करोड़ो आज़ादी और इन्साफ पसंद लोगो को प्रेरित और उत्साहित करता है । मुहर्रम और कर्बला की याद उन उसूलों और सिद्धान्तों को याद करने का मौका है जिनके लिए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम खड़े हुए थे । 
धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि जब इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से जालिमो ने घुटने टेकने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया । इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम जानते थे कि उनके इनकार करने की वजह से उनको मौत का सामना करना पड़ेगा । अगर वो नाइंसाफी और ज़ुल्म के सामने सर झुका देते तो फिर इंसानियत शर्मसार होती और ये उनके दीन के साथ विश्वासघात होता ऐसी स्तिथि में उन्होंने मौत को गले लगाने को सही समझा । आज उन्ही प्यासों की याद में सबील आयोजित हो रही है ।
इस मौके पर राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव , पूर्व सभासद गप्पू मौर्य , शिया इंटर कालेज के नजमुल हसन नजमी,शहर कोतवाल शशिभूषण राय, सांसद प्रतिनिधि विनोद तिवारी,कमाल आज़मी,सरदार हुसैन बबलू ,रोहित खान,पत्रकार हसनैन कमर दीपू , परवेज़ हसन,अफ़सर 'अनमोल' , असग़र हुसैन ज़ैदी , प्रभाष मौर्य , तहसीन अब्बास सोनी,आक़िफ़ हुसैनी , कुमैल , हमजा ज़ैदी , फ़िरोज़ अहमद , आज़म ज़ैदी , अब्बास हैदर , कमर भाई , रिज़वान हैदर राजा , मोहम्मद सोहराब सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related

news 212790412709649510

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item